Kriti Sanon संग रोमांस की खबरों पर ‘बाहुबली’ फेम Prabhas ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैडम पहले...

हाल ही में प्रभास एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जहां शो के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण ने राम चरण को फोन किया और इस दौरान उन्होंने कह दिया कि प्रभास बहुत जल्द गुड न्यूज देने वाले हैं।
Kriti Sanon संग रोमांस की खबरों पर ‘बाहुबली’ फेम Prabhas ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैडम पहले...

साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता की पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन नई खबरें सामने आती हैं। कहा जा रहा है कि वह 'आदिपुरुष' की कोस्टार कृति सेनन को डेट कर रहे हैं। काफी समय से प्रभास और कृति के अफेयर की खबरों सामने आ रही हैं। वहीं, अब 'बाहुबली' फेम अभिनेता ने कृति संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में प्रभास एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जहां शो के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण ने राम चरण को फोन किया और इस दौरान उन्होंने कह दिया कि प्रभास बहुत जल्द गुड न्यूज देने वाले हैं।

हालांकि एकदम उन्होंने कहा कि वह मजाक कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी नंदमुरी बालकृष्ण प्रभास से पूछते हैं कि आपने कई स्टार्स के साथ काम किया, फिर यह कैसे हुआ कि राम को सीता से ही प्यार हुआ? यह इशारा कृति सेनन की ओर था, जिस पर प्रभास कहा, 'सर ये पुरानी खबर है। मैडम पहले ही इस पर जवाब दे चुकी हैं।'

दरअसल, 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान मजाक में वरुण धवन ने कृति और प्रभास की डेटिंग की खबरों का हिंट दिया था, जिसके बाद से उनके अफेयर की खबरें होने लगी थीं। इसके बाद कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इन खबरों का खंडन किया था। अभिनेत्री ने कहा था कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और यह सिर्फ अफवाह है।

बता दें कि प्रभास और कृति सेनन 'आदिपुरुष' में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसकी काफी आलोचना हुई थी और विरोध भी किया गया था। इस विरोध के चलते ही फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं, अब यह फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news