
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में अभिनेता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। अभिनेता राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'काई पो चे' में साथ दिखाई दिए थे और इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। अब राजकुमार राव ने पहली बार उनके निधन की खबर पर पहली बार बात की है।
सुशांत की डेथ हार्टब्रेकिंग थी- राजकुमार
राजकुमार ने कहा, "सुशांत की मौत की खबर हार्टब्रेकिंग थी। मुझे अभी भी याद है कि मैं अपने घर पर था और लंच करने वाला था। एक जर्नलिस्ट ने मेरे लैंडलाइन नंबर पर फोन किया, मैंने फोन उठाया तो मुझे सुशांत की मौत की खबर के बारे में पता चला। मुझे इस न्यूज पर विश्वास ही नहीं हो पा रहा था।"
राजकुमार कई दिनों तक इस खबर को प्रोसेस नहीं कर पाए थे
राजकुमार ने आगे कहा, "ये खबर मेरे लिए प्रोसेस कर पाना काफी मुश्किल था। एक क्रिएटिव और प्रोलिफिक एक्टर का निधन देश और इंडस्ट्री के लिए शॉकिंग था। मैं कई दिनों तक इस पूरे एपिसोड को प्रोसेस नहीं कर पा रहा था।"
सुशांत केस में जांच जारी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया था। आज दो साल के बाद भी फैंस एक पल के लिए भी उन्हें भुला नहीं पाए हैं। संदिग्ध हालातों में सुशांत की मौत की वजह से इस केस में अभी भी जांच जारी है। जिसके तार शुरू से ही ड्रग्स से जुड़े रहे हैं और इसमें कई लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक अभिनेता की मौत के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।
सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर में नजर आएंगे राजकुमार राव
बात करें हिट द फर्स्ट केस की तो इस फिल्म में राजकुमार राव एक ऐसे पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है और एक लापता किशोरी के केस की जांच कर रहा है। यह फिल्म तेलुगू फिल्म का सीक्वल है। इस बार राजुकमार फैंस के लिए सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म लेकर आए हैं।
Keep up with what Is Happening!