
बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से राखी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ वह अपनी शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर खूब खबरों में रहीं, तो दूसरी तरफ राखी की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा के साथ विवाद को लेकर भी वह खबरों में हैं। कुल मिलाकर राखी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ावों से गुजर रही है। हालिया वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली, जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा होती नजर आईं।
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी पैपराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। गुस्सा होते-होते राखी एकदम रो पड़ी हैं। रोते-रोते राखी ऐसा कुछ कह देती हैं कि पैपराजी भी हैरान रह गए। राखी सावंत पैपराजी से पूछती हैं, 'एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र में भी आओगे क्या?' इस पर पैपराजी उन्हें समझाते हैं, 'ऐसे मत कहिए।' इसके बाद राखी इमोशनल हो गईं और कहती नजर आईं, 'जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा।' इसके बाद राखी रोते हुए वहां से चली गईं।
राखी सावंत की बात सुनकर पैपराजी उन्हें तसल्ली बंधाते नजर आए हैं। एक पैपराजी ने कहा, 'नहीं, आप जियो हजारों साल, ऐसा मत बोलो, बहुत टाइम है अभी।' वहीं एक फोटोग्राफर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'नहीं मैं आ जाऊंगा. आना ही पड़ेगा।' राखी के इस इमोशनल वीडियो पर यूजर्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अरे राखी, क्या हो गया?' एक यूजर ने लिखा, 'राखी के हालातों को समझो पैपराजी, वह मुसीबत में हैं।' हालांकि, कुछ यूजर्स राखी को ट्रोल भी करते नजर आए। एक ने लिखा, 'आप हर जगह ही एक्टिंग क्यों करने लगती हो राखी?' एक यूजर ने लिखा, 'हालात अच्छे नहीं हैं, फिर भी नकली पलकें लगाना नहीं भूली हैं।'
बता दें कि राखी सावंत को इस तरह ट्रोल किया जाना कुछ नया नहीं है। आए दिन उनके वीडियोज वायरल होते हैं। राखी पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आदिल दुर्रानी से निकाह के बाद राखी सावंत इस बात को लेकर काफी परेशान रहीं कि आदिल शादी को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहे। हालांकि, अब आदिल ने इस शादी का एलान कर दिया है।
Keep up with what Is Happening!