
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के प्रमोशन में जुटे हैं। रक्षाबंधन के ट्रेलर से लेकर गानों तक को दर्शक पसंद कर रह हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म का नया गाना डन कर दो (Done Kar Do) रिलीज हो गया है, जिस में वो माता के जागरण के झूमते नजर आ रहे हैं। इस गाने को फैन्स पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि गाना 'डन कर दो' तेजी से यूट्यूब पर व्यूज बटोर रहा है और फैन्स इसे पसंद कर रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं इस गाने को नवराज हंस ने अपनी आवाज दी है।
वहीं इस गाने की कोरियोग्राफी का क्रेडिट विजय गांगुली को जाता है। गाने में अक्षय कुमार, भक्त बनकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
याद दिला दें कि इससे पहले फिल्म का गाना 'कंगन रूबी वाला' रिलीज हुआ था, जिस में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर की जोरदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और हिमेश रेशमिया ने गाया है।
गौरतलब है कि 'रक्षाबंधन' दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादी खतीब और स्मृति श्रीकांत की भी अहम भूमिका हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होगी।
Keep up with what Is Happening!