Brahmastra के प्रमोशन के नाम पर अयान मुखर्जी पर भड़के रणबीर कपूर, कहा- बाप बनने वाला हूं, आलिया का गला बैठ गया है

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रेग्नेंसी के बावजूद आलिया ने फिल्म प्रमोशन के लिए हर इवेंट में शिरकत की। लेकिन, अब रणबीर कपूर का कहना है कि वह इस फिल्म का अब और प्रमोशन नहीं करेंगे! आइए जानते हैं..
Brahmastra के प्रमोशन के नाम पर अयान मुखर्जी पर भड़के रणबीर कपूर, कहा- बाप बनने वाला हूं, आलिया का गला बैठ गया है

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' अब जल्द ही ओटीटी पर आ रही है। यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आएगी। इसे लेकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। वहीं, रणबीर कपूर हैं कि उन्होंने अब इस फिल्म के प्रमोशन से हाथ खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रेग्नेंसी के बावजूद आलिया ने फिल्म प्रमोशन के लिए हर इवेंट में शिरकत की। लेकिन, अब रणबीर कपूर का कहना है कि वह इस फिल्म का अब और प्रमोशन नहीं करेंगे! आइए जानते हैं...

बता दें कि आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रणबीर कपूर किसी से फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

रणबीर कहते नजर आ रहे हैं, 'नहीं भई हो गया! मैं 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर चुका। 'ब्रह्मास्त्र' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है तो उसका मतलब क्या है प्रमोशंस? प्रमोशन, प्रमोशन प्रमोशन...। इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा-शिवा नहीं बोला होगा। खुद डांस करके भूत बन चुका हूं मैं। आलिया की आवाज बैठ चुकी है हर इवेंट पर 'केसरिया' गाते-गाते। 150 ड्रोन्स उड़ा दिए ढाई सौ लड्डू बांट दिए। अब क्या करूं? सबके घर जाऊं और बोलूं कि देवियों और सज्जनों हमारी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आ रही है। प्लीज देखिए...प्लीज देखिए...लाइट आ रही है, लाइट आ रही है। लाइट आ चुकी है। हैप्पी दिवाली!'

इसके बाद वीडियो में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं, 'अयान को क्या लगता है कि 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के अलावा मेरी लाइफ ही नहीं है। यार बाप बनने वाला हूं मैं। मेरी जिंदगी का बड़ा पल है।' अचानक रणबीर कपूर के पास एक और कॉल आता है, जो कि 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी का है। रणबीर पहले से बात कर रहे शख्स से कहते हैं, 'बाद में कॉल करता हूं।' इसके बाद रणबीर, अयान मुखर्जी से कहते हैं, 'हां अयान! मैं बिल्कुल प्रमोट करूंगा। सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र, यस सर, लाइट इज कमिंग।' इसके बाद रणबीर कुशन कवर से अपना माथा पीटते नजर आते हैं। जाहिर सी बात है कि रणबीर ने 'ब्रह्मस्त्र' के प्रमोशन का यह नया मजेदार तरीका अपनाया है। उन्हें अलग अंदाज में फिल्म के ओटीटी पर आने की जानकारी दी है।

आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। साथ ही सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। आलिया के पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किया है। वहीं, रणबीर कपूर की सासू मां सोनी राजदान ने लिखा है, 'बेहद क्यूट और फनी।' एक्टर अर्जुन कपूर ने भी कई लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं। अन्य यूजर्स भी वीडियो में रणबीर के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news