
जिंदगी से स्पेशल पलों को हमेशा हर कोई कैमरे में कैद करना चाहता है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सभी ऐसा करने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिन बॉलीवुड के सबसे चर्चित बी-टाउन कपल्स में से एक आलिया और रणबीर ने किया।
रविवार रात बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया भट्ट ने अपनी एक स्पेशल तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जो तेजी से वायरल हो रही है। आलिया की इस तस्वीर को और खास यह बात बनाती है कि इस फोटो को अभिनेत्री के पति रणबीर ने क्लिक किया था।
आलिया की लगातार दूसरी जीत
बीती रात साल 2023 के जी सिने अवार्ड्स में आलिया के नाम की धूम रही। रेड कार्पेट से लेकर अवॉर्ड्स तक सभी जगह आलिया का नाम गूंजा। दरअसल, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपनी भूमिका के लिए आलिया ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया। लगातार जीते दूसरे अवॉर्ड के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं था। ऐसे में अभिनेत्री ने खुशी जाहिर करते हुए रात दो बजे अवॉर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
पति ने इस पल को बनाया और खास
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अभिनेत्री बेड पर बैठी हैं और उन्होंने हाथ में जी सिने अवॉर्ड पकड़ा हुआ है। इस पल और तस्वीर को यह बात और खास बनाती है कि इस फोटो को उनके पति रणबीर कपूर ने खींचा था। आलिया ने तस्वीर साझा करते हुए रणबीर को उनकी तस्वीर क्लिक करने के लिए धन्यवाद भी कहा। अभिनेत्री ने लिखा, 'स्पेशल मेंशन मेरे हसबैंड के लिए, जो बड़ी ही शांति से साथ रात के दो बजे मेरी फोटो क्लिक कर रहे हैं।'
आलिया के किलर लुक ने सबको किया हैरान
पति रणबीर को शुक्रिया कहने के साथ-साथ आलिया ने लिखा, 'गंगु लव, शुक्रिया इस सम्मान के लिए। संजय लीला भंसाली सर मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं है कि मैं आपकी कितनी शुक्रगुजार हूं।' आलिया इस इवेंट में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। ग्रीन कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में आलिया की खूबसूरती और निखर कर आ रही थी। अभिनेत्री के फैंस उनको इस लुक में देखकर काफी खुश थे क्योंकि आलिया ने काफी मेहनत के साथ अपने आप को बेटी के जन्म के बाद फिट कर लिया है।
Keep up with what Is Happening!