
पुष्पा' में श्रीवल्ली बनकर रश्मिका मंदाना ने फैंस को दीवाना बना दिया है। एक्ट्रेस फिल्म से काफी पॉपुलर हुई थीं। फिल्म में उनका 'सामी-सामी' सॉन्ग भी लोगों का बेहद अच्छा लगता है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस स्टेप को करने से मना कर दिया।
रश्मिका ने सामी-सामी पर डांस से किया इंकार
हाल में ही ‘पुष्पा 2’ स्टार रश्मिका ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ होस्ट किया था। इसी दौरान एक फैन ने रश्मिका से रिकवेस्ट करते हुए कहा कि, 'अगर मुझे आपसे मिलने का मौका मिले तो मैं आपके साथ सामी-सामी गाने पर डांस करना चाहूंगा'। हालांकि रश्मिका ने फैन की इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया।
ट्विटर पर फैन ने रश्मिका से सवाल किया था, 'मैं सामी-सामी में आपके साथ डांस करना चाहता हूं, क्या मैं कर सकता हूं???????' जिस पर रश्मिका जवाब देते हुए कहती है, 'मैंने कई बार सामी सामी स्टेप किया है। 'अब मुझे लगता है कि जब मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो मुझे अपनी पीठ में काफी प्रॉब्लम होने वाली है। आप लोग मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं।जब मैं मिलूंगी तो कुछ और करते हैं'।
दिसंबर 2021 में ‘पुष्पा’ के रिलीज़ होने के फौरन बाद रश्मिका 'सामी सामी' गर्ल बन गईं। उन्हें हाल ही में एक अवार्ड शो सहित कई प्लेटफार्मों पर गाने पर परफॉर्म करते देखा गया है। वर्क फ्रंट की बात करे तो अभिनेत्री ‘पुष्पा 2’ दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में रश्मिका एक बार फिर श्रीवल्ली के रोल में नजर। आएंगी वहीं वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म में पहले रणबीर के साथ परणिती चोपड़ा की जोड़ी बनी थी, बाद में उन्हें रश्मिका से रिप्लेस कर दिया गया।
Keep up with what Is Happening!