इंडस्ट्री में इतने साल बाद भी Renuka Shahane को झेलना पड़ रहा रिजेक्शन, एक्ट्रेस का छलका दर्द

बता दें कि इन दिनों रेणुका शहाणे फिल्म गोविंदा नाम मेरा में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने बताया कि वह अपने रिजेक्ट होने की प्रक्रिया को समझ नहीं पा रही हैं।
इंडस्ट्री में इतने साल बाद भी Renuka Shahane को झेलना पड़ रहा रिजेक्शन, एक्ट्रेस का छलका दर्द

अगर आपके अंदर खूब सारा टैलेंट है, फिर भी आप रिजेक्ट हो जा रहे हैं तो कैसा महसूस होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी यानि रेणुका शहाणे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। रेणुका शहाणे का कहना है कि इन दिनों उन्हें ऑडिशन में अक्सर रिजेक्शन झेलना पड़ रहा है। रेणुका ने यह भी बताया कि ऐसा हो क्यों रहा है। 

बता दें कि इन दिनों रेणुका शहाणे फिल्म गोविंदा नाम मेरा में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने बताया कि वह अपने रिजेक्ट होने की प्रक्रिया को समझ नहीं पा रही हैं। दरअसल ऑडिशन के बाद रिजेक्ट होना बहुत बार हुआ है। मैं अपने डायरेक्टर से अपने कैरेक्टर को समझना चाहती हूं, लेकिन इन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर्स के असिस्टेंट ये काम करते हैं, लेकिन मैं इस तरीके को समझ नहीं पाती हूं। इसलिए ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाती हैं।

रेणुका का कहना है कि मैं इन ऑडिशन में अपना सौ फीसदी नहीं दे पा रही हूं। लेकिन रिजेक्शन को मैं सीरियसली नहीं लेती हूं। और न ही ये समझती हूं मैं एक खराब एक्टर हूं। मैं भी एक डायरेक्टर हूं और मुझे अलग-अलग तरह के एक्टर्स मिलते हैं। मुझे ये पता है कि यह एक्टिंग के बारे में नहीं है, लेकिन शायद वह एक्टर उस कैरक्टर के करीब नहीं है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news