'आपको क्या लगा था.. मैं डर जाऊंगी, वापस नहीं आऊंगी?', गैंग लीडर बन रोडीज से कमबैक करने को तैयार Rhea Chakraborty

गौरतलब है कि 'एमटीवी रोडीज' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। अब इस नए प्रोमो में सोनू सूद ने खुलासा किया है कि इस शो का आने वाला सीजन पिछले सीजन की तुलना में और भी मुश्किलों से भरा होने वाला है।
'आपको क्या लगा था.. मैं डर जाऊंगी, वापस नहीं आऊंगी?', गैंग लीडर बन रोडीज से कमबैक करने को तैयार Rhea Chakraborty

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में चल रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया को लंबे समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है। अब खबर आ रही है कि रिया जल्द ही 'एमटीवी रोडीज' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। हाल ही में, मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज किया है।

'एमटीवी रोडीज' में नजर आएंगी रिया

गौरतलब है कि 'एमटीवी रोडीज' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। अब इस नए प्रोमो में सोनू सूद ने खुलासा किया है कि इस शो का आने वाला सीजन पिछले सीजन की तुलना में और भी मुश्किलों से भरा होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया इस शो की नई गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगी। बता दें कि 'एमटीवी रोडीज' शो सबसे ज्यादा यूथ में पॉपुलर है। अब रिया का आना हर किसी के लिए काफी शॉकिंग होने वाला है।

सोनू सूद भी बनेंगे हिस्सा

आपको बता दें कि इस शो में आना हर कंटेस्टेंट के लिए काफी मुश्किलों से भरा होता है।  ग्रुप इंटरव्यू से लेकर पर्सनल इंटरव्यू राउंड तक, एक रोडी बनने और खिताब जीतने के सफर में काफी समय लगता है। पिछले सीजन में  रणविजय शो का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में मेकर्स ने उनकी जगह सोनू सूद को नया गैंग लीडर बनाया था। यही नहीं, पिछला सीजन सभी एक्स कंटेस्टेंट्स वर्सेज नए कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटिशन था। 

क्या रिया दर्शकों के बीच अपनी जगह बना पाएंगी?

बता दें कि इस नए सीजन में रिया के साथ सोनू सूद भी शो में वापसी कर रहे हैं। रिया के अलावा इस नए सीजन में गौतम गुलाटी भी गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगे। फैंस गौतम को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब दर्शकों से ज्यादा यह शो रिया के लिए मुश्किल होने वाला है, क्योंकि सुशांत की मौत के बाद दर्शक उन्हें देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वह लोगों के दिल में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news