
स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास के बेंगलुरू में होने वाले शो के खिलाफ दक्षिणपंथी समहू'हिंदू जनजागृति समिति' ने शिकायत दर्ज कराई है। सोमवार को समिति पुलिस के पांस पहुंची और शो रद्द कराने की बात कही। समिति का आरोप है कि कॉमेडियन का शो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करेगा और दुनियाभर में भारत की छवि को धूमिल करेगा। इस संबंध में समिति ने व्यालिकावल थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
10 नवंबर को होना है शो
बता दें कि आगामी 10 नवंबर 2022 को वीर दास का बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में शो होने जा रहा है। एक तरफ उनके फैंस उत्साहित हैं तो वहीं वीर दास एक बार फिर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।हिंदू जनजागृति मंच ने शो को रद्द कराने की कवायद शुरू कर दी है। हिंदू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने एक बयान में कहा है कि इससे पहले वीर दास ने वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में जॉन एफ कैनेडी सेंटर में महिलाओं, हमारे प्रधान मंत्री और भारत के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे और देश को बदनाम किया था।
समिति ने जताई आपत्ति
समिति का कहना है कि इन सब चीजों को देखते हुए ऐसे विवादित शख्स को बेंगलुरु जैसे सामुदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में शो करने की मंजूरी देना ठीक नहीं है। वह भी ऐसे समय में जब कर्नाटक पहले से ही सामुदायिक घटनाओं के चलते कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था और बिगड़ सकती है। इसलिए हमारी मांग है कि वीर दास के कार्यक्रम को मंजूरी ना मिले। हम मांग करते हैं कि इस कार्यक्रम को तुरंत रद्द किया जाए।
पहले भी रद्द हुए शो
बता दें कि इससे पहले सितंबर में स्टैंडअप कॉमेडियन अतुल खत्री को भी शहर में शो की इजाजत नहीं मिल पाई थी। इसके अलावा स्टैंडअफ कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का भी एक शो बेंगलुरू में रद्द कर दिया गया था। पुलिस ने दावा किया था कि आयोजकों ने अनुमति नहीं दी। हिंदुत्ववादी संगठनों ने भी मुनव्वर फारूकी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में याचिका दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीर दास को शो करने की इजाजत मिलती है या उनका शो भी रद्द होता है!
Keep up with what Is Happening!