
एक्टिंग से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां पर वह अपने पति के साथ तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पति के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने घर में आने वाले बेबी के स्वागत को लेकर कुछ बातें लिखी हैं।
होने वाले बच्चे के लिए सना ने मांगी दुआ
दरअसल, सना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने पति अनस सैयद के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है-अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाह का शुक्र। खुशी के अपने बंडल का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, कृपया हम तीनों को अपनी स्पेशल दुआओं में रखें। अल्लाह हमारे लिए और हर उस बहन के लिए आसान करे जो उम्मीद कर रही है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने ग्रे कलर की ड्रेस के साथ काले रंग का हिजाब पहना हुआ था, तो वहीं उनके पति ने भी काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। इस दौरान सना ने फूलों का गुलदस्ता पकड़ा हुआ था और पति के साथ पोज दे रही थीं।
सोशल मीडिया पर रहती हैं कापी एक्टिव
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस से अपने लिए, पति के लिए और होने वाले बच्चे के लिए दुआएं करने को कहा है। आपको बता दें कि भले ही सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही फोटोज वीडियोज साझा करती रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हुई खुशियों को और खास मोमेंट को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं, बीते दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी अनाउंसमेंट की है, जिसको लेकर वह बेहद खुश हैं।
साल 2020 में बना ली थी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी
सना ने साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अचानक से तौबा कर ली थी। उन्होंने अपने इस्लाम धर्म के लिए यह फैसला लिया था, जिसके बाद उन्होंने नवंबर में ही अनस सैय्यद से शादी कर ली थी।
Keep up with what Is Happening!