
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों से शिरकत की थी। इस पार्टी में सलमान खान, अरबाज खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे, लेकिन जिन्होंने सबका ध्यान खींचा वह थी, संगीता बिजलानी। सलमान से भले ही उनका ब्रेकअप हो गया है, लेकिन आज भी दोनों की बॉन्डिंग कमाल की है। अब उसी पार्टी से एक वीडियो आया है जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।
सलमान और संगीता की वीडियो हुई वायरल
गौरतलब है कि एक समय पर सलमान और संगीते के प्यार के किस्से पूरी इंडस्ट्री में मशहूर थे। माना जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था और यह कपल शादी भी करने वाला था, लेकिन बाद में संगीता ने ही इस रिश्ते को खत्म कर दिया था। सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मो.अजहरुद्दीन से ब्याह रचाया, लेकिन 14 साल बाद ये दोनों भी अलग हो गए।
दोनों की केमिस्ट्री ने खींचा लोगों का ध्यान
अब अर्पिता के ईद की पार्टी में फिर दोनों को साथ देखा गया और अब उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में भाईजान कुछ बात कह रहे हैं और उस पर संगीता उनका मुंह को बंद कराने की कोशिश कर रही हैं। उनके चेहरे पर अपना हाथ रख रही हैं। फैंस को सलमान का यब वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
यूजर्स ने लुटाया खूब प्यार
इस वायरल वीडियो में यूजर्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई और संगीता की जोड़ी कितनी प्यारी लग रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई मैं तो कहता हूं आप दोनों शादी ही कर लो कितने प्यारे लग रहे हैं एक साथ।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई और भाभी मिल गए हमें तो।’
Keep up with what Is Happening!