
पाकिस्तानी की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान शाहरुख खान की फिल्म में नजर आ चुकी हैं. माहिरा पाकिस्तान इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हैं. एक्ट्रेस के लाखों चाहनेवाले हैं. उनकी दमदार अदाकारी ने उनके फैंस का दिल जीता हुआ है.
सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता हैं. भारत के लोग भी उनकी फिल्में और उनके सीरियल्स देखना काफी पसंद करते हैं. इसी बीच एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में छाई हैं.
दरअसल माहिरा खान हाल ही में सऊदी पहुंची थी. लेकिन अब यहां जाना उन्हें भारी पड़ता नजर आ रहा है. हुआ कुछ यूं कि एयरलाइंस ने माहिरा का बैग खो दिया है. जिसके चलते एक्ट्रेस काफी खफा नजर आईं.
माहिरा ने ट्वीट के जरिए एयरलाइंस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अभी तक अपने बैग को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है. माहिरा का गुस्सा इस वजह से भी है कि तीन दिन बाद तक उन्हें एयरलाइंस की तरफ से कोई मैसेद नहीं मिला.
माहिरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे आए हुए 3 दिन हो चुके हैं और मेरा एक बैग सऊदी एयरलाइंस द्वारा गुम हो गया था. दिन में कई बार फोन करने के बावजूद मेरे सूटकेस का कोई पता नहीं चल रहा है.
उम्मीद है कि इस ट्वीट से उन्हें तेजी से प्रतिक्रिया मिलेगी. इस ट्वीट में माहिरा ने सऊदी एयरलाइंस को मैंशन भी किया है. बता दें, एक्ट्रेस सऊदी रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थीं.
इस इवेंट में बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज सितारे भी पहुंचे थें. रेड सी फिल्म फेस्टिवल से एक तस्वीर भी वायरल हुई थीं. जहां माहिरा बॉलीवुड एख्टर ऋतिक रोशन के साथ बैठी हुई नजर आ रही थीं.
दोनों एक साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आ रहे थे. बता दें, माहिरा खान अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म मेम नजर आ चुकी हैं.
Keep up with what Is Happening!