
सौम्या टंडन को टीवी की गोरी मेम के नाम से भी जाना जाता है। सौम्या ने भाभी जी घर पर हैं से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस शो में वह विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनीता मिश्रा के किरदार में नजर आती थीं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कह दिया है। हाल ही में सौम्या टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान एक हैरान कर देने वाला किस्सा साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि एकबार वह उज्जैन में ईव टीजिंग का शिकार हुई थीं।
सौम्या टंडन पिछले काफी समय से टेलिविजन से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन किसी न किसी वजह से वह चर्चा में रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्रा उज्जैन में व ईव-टीजिंग का शिकार हुई थीं। उन्होंने कहा, 'सर्दियों के दिनों में मैं रात में घर लौट रही थी, तभी एक लड़के ने बाइक रोकी और मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना ने सौम्या टंडन को अंदर से काफी डरा दिया था'।
सिर्फ यही नहीं सौम्या टंडन ने अपने साथ घटी एक और घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि एकबार वह साइकिल से स्कूल घर वापस आ रही थीं। इस दौरान एक लड़के ने उनको ओवरटेक किया और वह सड़क पर गिर गईं। हादसे में एक्ट्रेस के सिर पर गहरी चोट आई थी और उनकी हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। इस घटना के बाद वह काफी सहम गई थीं।
सौम्या टंडन ने आगे बताया कि जितने दिन वह उज्जैन में रहीं, उतने दिन उनको अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी पड़ी थी। एक्ट्रेस की मदद करने कोई नहीं आया था। उन्होंने बताया कि मुझे कई बार ओवरटेक किया गया और दीवार पर मेरे बारे में गंदी बातें लिखी गईं। ऐसे में उनको अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सौम्या टंडन ने 2008 में अफगानी सीरियल 'खुशी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ शोज भी होस्ट किए। टीवी शोज के लिए सौम्या टंडन जब वी मेट में भी नजर आई थीं, लेकिन उनको असली पहचान भाभी जी घर पर हैं से मिली।
Keep up with what Is Happening!