
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो में दूसरों की फिल्मों की प्रमोशन करते रहते हैं। लेकिन अब जब उनकी फिल्म ज्विगाटो रिलीज हो रही है तो वो शहनाज गिल के शो पर प्रमोशन के लिए पहुंच गए हैं। शहनाज गिल ने कपिल संग अपने शो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों खुलकर हंसते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इस शूट में खूब फन हुआ है। कपिल तो हैं ही कॉमेडी किंग और शहनाज भी मस्तमौला हैं तो धमाचौकड़ी तो बनती ही है।
हाल ही में शहनाज ने एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है, जिसमें वे कपिल शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो उनके शो का एक छोटा सा क्लिप है जहां दोनों एक्टर्स की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में शहनाज कुछ ऐसा बोलती दिखती हैं, जिसे सुनकर कपिल अपनी हंसी नहीं रोक पाते। शहनाज कहती हैं कि उनके पास डॉलफिन से भी ज्यादा दिमाग है।
शहनाज कहती हैं- 'नकल के लिए भी दिमाग चाहिए, जो सबके पास नहीं होता'। इस बात पर कपिल सिर हिला कर हांमी भरते हैं। इसक शहनाज कहती हैं, 'मेरा डॉलफिन से भी ज्यादा है। ऐसे में कपिल शहनाज से पूछते हैं- 'डॉलफिन का ज्यादा होता है?' तब शहनाज जवाब देती हैं- हां, अभी बात हो रही थी कि डॉलफिन का ज्यादा दिमाग होता है, जानवरों में सबसे ज्यादा डॉलफिन का दिमाग होता है। मेरा उससे भी ज्यादा है'। ये सुनकर कपिल हंसी नहीं रोक पाते और शहनाज को ताली देते हुए हंस पड़ते हैं।
शहनाज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कपिल शर्मा आप बढ़िया हो। ये तो सिर्फ ट्रेलर है फुल एपिसोड कल देखिए'। इस वीडियो को देख कर तमाम सोशल मीडिया सेलेब्स रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो एंजॉय कर रहे हैं। यशराज मुखाते ने लिखा- दोनों ही मेरे फेवरेट हैं। तो वहीं हर्ष गुजराल ने भी शहनाज के इस वीडियो को दिल वाले इमोजी दिए।
बता दें की 17 मार्च को कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो आ रही है। इस फिल्म का उन्होंने अपने खुद के शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी अलग अंदाज में प्रमोशन किया था। कपिल ने अपनी फिल्म की टीम को सेट पर बुलाया था और खुद भी अपने ही शो पर गेस्ट बनकर आए थे। वहीं उस दौरान चंदू शो में इंटरव्यू लेते दिखे थे।
Keep up with what Is Happening!