37 साल की हुईं शर्लिन चोपड़ा: बिकिनी से लेकर सनसनीखेज आरोपों तक, इंटरनेट पर रहती हैं सुर्खियों में
आज बी टाउन की इस सुपरहॉट एक्ट्रेस का जन्मदिन है l 11 फ़रवरी 1984 को हैदराबाद में जन्मी शर्लिन चोपड़ा आज 37 साल की हो गई हैं l


शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपने बोल्ड अवतार से सनसनी पैदा करने वाली अक्सर विवादों में भी रही हैं l


बॉलीवुड की दुनिया से दूर जा चुकी एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं l शर्लिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाती हैं l


शर्लिन बिगबॉस सीजन 3 का हिस्सा रह चुकीं हैं इसके अलावा वह MTV के शो स्पिल्ट्सविला में भी नजर आ चुकी हैंl


शर्लिन का कहना है कि कैमरे की आंख के सामने उन्हें कम कपड़ों में जरा भी झिझक नहीं होती l कैमरा ऑन होते ही वह अपने किरदार में डूब जाती हैं और यह भूल जाती हैं कि वे शर्लिन हैं l


बॉलीवुड में कुछ छोटे अभिनयों के साथ अभिनय की शुरूआत करने वाली इस अभिनेत्री को टाईम पास, रेड स्वस्तिक और गेम जैसी फ़िल्मों में देखा गया है l






Keep up with what Is Happening!