
बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो की छवि रखने सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जो शानदार है। एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहे हैं। टीजर में उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला है। वहीं पहली बार रश्मिका संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की झलक भी दिखाई दी।
चॉकलेटी बॉय का एक्शन अवतार
शांतनु बागची के निर्देशन में बनी 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं जो एक मिशन पर है। टीजर में सिद्धार्थ पाकिस्तान में रह रहे भारतीय जासूस बने दिखाई दे रहे हैं जो अपने देश के लिए कुछ भी करके को तैयार है। वहीं टीजर में दिखी झलक से पता चल रहा है कि रश्मिका और सिद्धार्थ का लव एंगल दिखाया जाएगा। टीजर में एक्ट्रेस दुल्हन के खूबसूरत जोड़े में दिखाई दे रही हैं जबकि इसी दृश्य में सिद्धार्थ को भी सिर पर पगड़ी बांधे दूल्हे की तरह देखा जा सकता है।
टीजर के शुरुआत में 1971 लिखा देखा जा सकता है। दरअसल जानकारी के मुताबिक 'मिशन मजनू' की कहानी 1971 में हुई जंग के दौरान की सेट की गई है। यह फिल्म सच्ची कहानियों से प्रेरित है। फिल्म में सिद्धार्थ और रश्मिका के अलावा, परमीत सेठी, मीर सरवार और जाकिर हुसैन अहम भूमिका में हैं।
इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी 'मिशन मजनू'
फिल्म 'मिशन मजनू' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी। बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो फिल्म 'गुडबाय' में नजर आईं थीं। अमिताभ बच्चन की भूमिका वाली गुडबाय से रश्मिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
Keep up with what Is Happening!