Shanelle Irani Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल बनने वाली हैं दुल्हन, 500 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे

बता दें कि इस शादी के कार्यक्रम को बहुत ही निजी रखा गया है। शादी समारोह को परिवार के लोगों तक ही सीमित रखा गया है। शादी में परिवार और निजी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। हालांकि, इस शादी में कोई बड़े वीवीआईपी के आने की पुष्टि नहीं हुई है।
Shanelle Irani Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल बनने वाली हैं दुल्हन, 500 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे

राजस्थान के नागौर जिले का खींवसर फोर्ट एक बार फिर चर्चा में है। क्योंकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की अर्जुन भल्ला के साथ इसी फोर्ट में शादी होने जा रही है। विवाह के आयोजन के लिए खींवसर फोर्ट को सात, आठ और नौ फरवरी तक तीन दिन के लिए बुक किया गया है। स्मृति ईरानी की बेटी की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है। 3D लाइट और साउंड के साथ नाच-गाना और बाकी रस्में निभाई जाएंगी।

बता दें कि इस शादी के कार्यक्रम को बहुत ही निजी रखा गया है। शादी समारोह को परिवार के लोगों तक ही सीमित रखा गया है। शादी में परिवार और निजी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। हालांकि, इस शादी में कोई बड़े वीवीआईपी के आने की पुष्टि नहीं हुई है।

पहुंच चुकी हैं स्मृति ईरानी...
सात फरवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने परिवार के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होकर होटल खींवसर फोर्ट परिवार के लोगों के साथ गईं। शेनेल ईरानी जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं। वहीं, स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं, जोर और जोइश। शेनेल ईरानी ने अपने जीवन को सीमित दायरे में रखा है, इसलिए उनके बारे में जानकारी ज्यादा नहीं है।

साल 1523 में हुआ था खींवसर फोर्ट का निर्माण... 
मारवाड़ से जोधपुर बस आने वाले महाराजा राव जोधा के आठवें बेटे मुगलो युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना के साथ खींवसर पहुंचे थे। उस दौरान खींवसर नागौर जिला के जोधपुर के तत्कालीन राजा के अधीन थे, उस समय साल 1523 में खींवसर फोर्ट का निर्माण करवाया गया। इन दिनों खींवसर फोर्ट राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का मालिकाना हक है।

'हमारे परिवार में आपका स्वागत' 
काफी समय पहले, स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी शेनेल और होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा, अर्जुन भल्ला अब हमारे दिल में बसते हैं, हमारे परिवार में आपका स्वागत है। मजाक करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे लिखा था, आपको एक ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा...एक सास के लिए आपको मैं मिल रही हूं। (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है) भगवान भला करें। 

पेशे से वकील हैं शेनेल ईरानी...
बता दें, शेनेल ईरानी एक एडवोकेट हैं और मुंबई से ही उनकी स्कूलिंग हुई है। हायर स्टडीज के लिए शेनेल अमेरीका गईं और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की। शेनेल ईरानी जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। अर्जुन भल्ला के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लंदन से एमबीए किया है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news