होली पर जैकलीन फर्नांडीज के लिए फिर जागा सुकेश का प्यार, जेल से लिखा प्रेम पत्र, पढ़ें आखिर क्या लिखा है लेटर में.?

सुकेश ने लेटर के जरिए जैकलीन को होली की बधाई दी। पत्र में उन्होंने जैकलीन को सबसे शानदार इंसान बताया और जीवन में खोए हुए रंगों को वापस लाने का वादा किया.
होली पर जैकलीन फर्नांडीज के लिए फिर जागा सुकेश का प्यार, जेल से लिखा प्रेम पत्र, पढ़ें आखिर क्या लिखा है लेटर में.?

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. उन्होंने जेल से होली पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लेटर लिखा है। 

सुकेश ने लेटर के जरिए जैकलीन को होली की बधाई दी। पत्र में उन्होंने जैकलीन को सबसे शानदार इंसान बताया और जीवन में खोए हुए रंगों को वापस लाने का वादा किया. हाल ही में मंडोली जेल में सुकेश के सेल पर छापा मारा गया था, जिसमें कई कीमती सामान जब्त किया गया था.

जैकलीन को सुकेश की चिट्ठी, पढ़िए क्या लिखा? 

जैकलीन को लिखे पत्र में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा, ‘सबसे शानदार इंसान, कमाल और मेरी सदाबहार जैकलीन, होली मुबारक।’ रंगों के इस त्योहार में मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जीवन से जो रंग गायब या फीके पड़ गए हैं, उन्हें 100 गुना वापस लाएंगे। मैं फैसला लूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। सुकेश ने आगे लिखा, तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं।

मुझे तुमसे प्यार है, मेरी जान आप अच्छी तरह जानते हैं कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं, सुकेश ने लेटर में आगे लिखा। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माई बी, माई बोम्मा, माई लव एंड माई जैकी।

ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ की है. सुकेश जैकलीन के अलावा नूरा फतेही को महंगे गिफ्ट्स दिया करते थे। 

ईडी ने कहा है कि सुकेश ने जैकलीन और उनके परिवार पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए।जैकलीन ने सुकेश पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है। वहीं इन दोनों के रिश्ते को लेकर भी कई तरह की बातें मीडिया में आ रही हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news