बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सैर करने पहुंचे अभिनेता Suniel Shetty, जंगल सफारी का उठाया लुत्फ
सीधी जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में है। दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी नए साल को यादगार मनाने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सैर करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए सुनील शेट्टी ने पार्क की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्हें प्रदेश का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व काफी पसंद आया। अभिनेता ने बांधवगढ़ के मगधी, खितौली और ताला गेट में सफारी करते हुए बाघ का दीदार किया।
सफारी के दौरान सुनील शेट्टी ने वन्यजीवों की खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में कैद भी किया। सुनील शेट्टी ने बांधवगढ़ के जंगल की खूबसूरती की भी दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बांधवगढ़ का जंगल दुनिया का सबसे खूबसूरत जंगल है क्योंकि यहां की प्रकृति मुझे काफी रास आ रही है। यहां हमेशा से ही लोग जंगल की खूबसूरती देखने आते हैं, इससे पहले भी मैंने कई जंगल देखे हैं लेकिन आज से पहले ऐसा खूबसूरत जंगल नहीं देखा है।
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि यहां का नेचर वन्य जीव तथा और भी जो सारी चीजें हैं वह लोगों को आकर्षित करती हैं। इस बार तो मैं अकेले आया हूं, अगली बार हम अपने साथ पूरे परिवार को लेकर आउंगा और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लूंगा। मुझे बहुत अच्छा लगा यहां आके और लोगों को बांधवगढ़ घूमने आना चाहिए।
Keep up with what Is Happening!