सुशांत की EX मैनेजर दिशा के करीबी दोस्त की कार एक्सीडेंट में मौत, इशारे में लिया इन 4 बॉलीवुड दिग्गजों का नाम
सुशांत सिंह राजपूत केस के साथ-साथ अब सीबीआई दिशा सालियान की मौत की गुत्थी भी सुलझाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अब असली गुनहगार का चेहरा सभी के सामने जल्द ही आ सकता है। वहीं, दिशा मामले में अब चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिशा के करीबी दोस्त स्टीव पिंटो की कार एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।
दिशा के मौत की खबर सुनने के बाद से स्टीव पिंटो काफी टूट गए थे। दिशा की मौत के बाद स्टीव पिंटो ने सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में काफी कुछ कहने की कोशिश भी की थी।
स्टीव पिंटो के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि वो अपनी बात खुलकर कहने के बजाय हैशटैग के जरिए कहने की कोशिश करते थे। स्टीव पिंटो ने हैशटैग के माध्यम से कोलकाता, मिस्ट्री, प्रॉस्टीट्यूशन और ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करने की कोशिश की थी।
इशारों-इशारों में स्टीव पिंटो ने सूरज पंचोली, महेश भट्ट, करण नार्वेकर और सलमान खान का नाम लिया था। स्टीव पिंटो के निधन की खबर सुनकर फैंस काफी निराश है और कई लोगों ने शक जताया है कि स्टीव पिंटो को किसी ने जान से मारा है।
जानकारी के मुताबिक स्टीव पिंटो की मौत बीते जुलाई महीने में ही हो गई थी। कई दिनों से लोग स्टीव पिंटो को लेकर आशंका जता रहे थे, क्योंकि वो सोशल मीडिया पर पिछले एक महीने से एक्टिव नहीं थे।
Keep up with what Is Happening!