
बीते दिनों ऐसी खबरें आईं थीं कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा तलाक लेने वाले हैं। उनके मन-मुटाव और अलगाव को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आईं। हालांकि, अब दोनों ने अपनी शादी को बरकरार रखने का फैसला लिया है। गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की। दोनों के बीच हुई सुलह से फैंस बेहद खुश हैं। अब इस पर सुष्मिता सेन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव और चारु ने यह एलान किया कि अब वे तलाक नहीं ले रहे हैं। साथ ही दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया है।
दरअसल, चारु असोपा ने हाल ही में एक फैमिली फोटो साझा की है। इसमें चारू के साथ राजीव सेन और उनकी बेटी नजर आ रहे हैं। इसके साथ चारू ने काफी लंबा नोट भी लिखा किया है। चारू ने लिखा है, 'शादियां स्वर्ग में बनती है, लेकिन उन्हें चलाना हमारी जिम्मेदारी होती है। हां हमने कहा था कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं और हमने सोचा था कि हम खराब अंत पर पहुंच गए हैं और आगे कुछ नहीं है। तलाक एक विकल्प था, जिसके बारे में हम सोच रहे थे, हम इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन, अब मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपनी शादी को बरकरार रखने का फैसला किया है।'
चारू ने आगे लिखा है, 'हमारी एक प्यारी बेटी जियाना है। हम अभिभावक के रूप में उसे बेस्ट देना चाहते हैं। उसकी खुशियां और परवरिश हमारी प्राथमिकता है। हम अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने हमें खूब सपोर्ट किया है। जियाना को खूब प्यार देने के लिए शुक्रिया।' भाई-भाभी का घर टूटने से बच गया है इस बात से सुष्मिता सेन बेहद खुश हैं। उन्होंने चारू के इस पोस्ट पर कमेंट किया है, 'मैं आप तीनों के लिए बेहद खुश हूं। डुगा डुगा शोना।' सुष्मिता के इस कमेंट पर चारू असोपा ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'थैंक यू दीदी. आपको बहुत सारा प्यार।'
आपको बता दें कि चारू और राजीव वर्ष 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। बीते वर्ष नवंबर में उनकी बेटी जियाना का जन्म हुआ। जुलाई में दोनों ने अलग होने की घोषणा की। मगर, हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल ने अपनी शादी को बचाए रखने का एलान किया है। चारु असोपा ने पोस्ट के अलावा एक व्लॉग वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे उनके परिवार ने मिलकर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तैयारी की।
Keep up with what Is Happening!