
बॉलीवुड में अक्सर कोई न कोई पार्टी और सेलिब्रेशन होता रहता है, जिसमें तमाम कलाकार शिरकत करते हुए नजर आते हैं। इन पार्टीज को लेकर तापसी पन्नू ने हाल ही में बात की है। उन्होंने इस ग्रैंड पार्टी के पीछे की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की पार्टीज में सभी कलाकार खाली हाथ ही पहुंचते हैं।
बॉलीवुड पार्टीज में कोई गिफ्ट लेकर नहीं जाता
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉलीवुड पार्टीज को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पार्टीज चाहें कितनी भी ग्रैंड क्यों न हो वहां पर सभी लोग खाली हाथ ही पहुंचते हैं, कोई भी वहां गिफ्ट लेकर नहीं आता है, फिर चाहें किसी का बर्थडे हो या फिर किसी और चीज का सेलिब्रेशन हो। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग आम लोगों से काफी अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके तरीके काफी अलग होते हैं। किसी भी कलाकार के बर्थडे पर या फिर दीवाली के मौके पर अगर उनके घर जाते हैं तो किसी के घर गिफ्ट लेकर नहीं जाते हैं।
शाहरुख खान के बर्थडे गिफ्ट पर तापसी ने की बात
एक्ट्रेस से इंटरव्यू के दौरान शाहरुख की बर्थडे पार्टी को लेकर भी सवाल किया गया, कि क्या वह उनके लिए गिफ्ट लेकर जाती हैं। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हां वह उनकी बर्थडे पार्टी में जाती हैं और गिफ्ट के लिए एक्ट्रेस ने कहा कि कोई क्या ही देगा? शाहरुख खान को कोई क्या ही दे सकता है? उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख को लोग क्या ही दे सकते हैं, जब उनके पास सबकुछ है।
शाहरुख के लिए नहीं ले जाती कोई गिफ्ट
आगे एक्ट्रेस से कहा गया कि आप कोई किताब भी दे सकती हैं। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं नहीं जानती कि शाहरुख किस तरह की किताबें पढ़ते हैं या फिर किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं। मुझे ऐसा लगता है या फिर मेरी जगह कोई भी होगा तो वह यह सोचेगा कि शाहरुख को अगर आप कुछ दो वह उसे अच्छा कहें या फिर आपका शुक्रिया अदा करें और उसे प्यार से रख लेंगे, लेकिन अगर उन्हें पसंद नहीं आया, या फिर आपको उन्होंने इसपर जज कर लिया या आपको दोबारा पार्टी में नहीं बुलाया, तो ऐसी कई चीजें सोचकर आप कोई भी गिफ्ट नहीं देते हैं। इसलिए मैं शाहरुख के लिए कुछ भी लेकर नहीं जाती हूं।
बच्चन परिवार की पार्टी को लेकर बोलीं एक्ट्रेस
शाहरुख खान के बर्थडे के अलावा एक्ट्रेस ने बच्चन परिवार के घर होने वाली पार्टी को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि वहां पर भी सभी बिना गिफ्ट्स के ही जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह करियर के शुरुआती दिनों में अकेली ऐसी थी, गिफ्ट लेकर पहुंच जाती थी,लेकिन वहां पर सभी लोग ऐसा ही करते हैं। इसलिए एक वक्त के बाद खुद मैंने भी गिफ्ट लेकर जाना बंद कर दिया था।
Keep up with what Is Happening!