Randhir Kapoor के बर्थडे बैश में शामिल हुआ पूरा कपूर परिवार, नाराज हुऐ फैन
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैंl बीती रात कपूर परिवार ने रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया l जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, नीतू कपूर, आदर जैन, करिश्मा कपूर, बबीता कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान तक, तमाम परिजन शामिल हुए l
सोशल मीडिया पर भी रणधीर कपूर के बर्थडे बैश के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं l लेकिन, रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा l
सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट्स के जरिए रणधीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन पर सवाल खड़े कर रहे हैं l कई यूजर्स ने इन वायरल वीडियोज पर कमेंट करते हुए कपूर परिवार को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है l
दरअसल, हाल ही में कपूर परिवार के एक और सदस्य का निधन हो गया था l ऋषि कपूर के बाद उनके और रणधीर कपूर के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर का बीते 9 फरवरी को निधन हो गया l
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर इस बात से नाराज हैं कि 2-4 दिन पहले ही रणधीर कपूर के छोटे भाई का निधन हुआ है और वह इन सबके बाद भी बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं l कई यूजर कमेंट करके कपूर परिवार को निशाने पर ले रहे हैं l लोगों का कहना है कि परिवार को किसी भी सेलिब्रेशन के लिए कम से कम राजीव कपूर की तेरहवीं तक तो इंतजार करना ही चाहिए था l
Keep up with what Is Happening!