Koffee with Karan: शो में अमिताभ और रेखा को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिया बड़ा बयान, जाने क्या बोल गए

शो के 9वें एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने शिरकत की। इसी दौरान दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई पर्सनल खुलासे किए।
Koffee with Karan: शो में अमिताभ और रेखा को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिया बड़ा बयान, जाने क्या बोल गए

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनके इस शो में इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स आते हैं, जिनके जीवन से जुड़े राज दर्शकों के सामने खोले जाते हैं।

शो के 9वें एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने शिरकत की। इसी दौरान दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई पर्सनल खुलासे किए।

इसी बीच एक्टर ने क्विज राउंड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) को लेकर ऐसी बात कह दी कि करण जौहर भी शॉक्ड रह गए।

दरअसल, शो के क्विज राउंड में में टाइगर श्राफ, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़े सवाल को लेकर फंस गए।

करण जौहर ने उनसे पूछा कि 'किसी ऐसी ऐक्ट्रेस का नाम बताइए, जिसने अमिताभ बच्चन की मां और लवर दोनों का रोल किया हो? करण के इस सवाल का जवाब देते हुए कृति सेनन ने कहा कि 'मैं बहुत श्योर नहीं हूं'।

इसके बाद टाइगर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'रेखा मैम?'। टाइगर का ये जवाब सुनने के बाद करण जौहर शॉक्ड हो गए और बोले 'क्या?' इसके बाद उन्होंने अपना सीना पकड़ लिआ, जिसके बाद वो बोले कि 'नहीं... और हंसने लगे'। हंसने के बाद करण जौहर ने कहा कि 'उन्होंने कभी उनकी मां का रोल प्ले नहीं किया'।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news