Babli Bouncer Trailer: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर रिलीज, बाउंसर के रूप में दिखी अभिनेत्री

ट्रेलर काफी मजेदार है, फिल्म की लीड एक्ट्रेस तमन्ना पहली बार एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। पहलवान से बाउंसर बनी तमन्ना ट्रेलर में हरियाणवी में खूब कॉमेडी पंच मारती हुई नजर आ रही हैं।
Babli Bouncer Trailer: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर रिलीज, बाउंसर के रूप में दिखी अभिनेत्री

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड की मिल्की एक्ट्रेस तमन्ना एक दम नए अवतार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिल्ली के क्लब की बाउंसर बनी तमन्ना अखाड़े में पहलवानी करती नजर आ रही हैं।

5 साल बाद मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म 'बबली बाउंसर' लेकर लौट रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर काफी मजेदार है, फिल्म की लीड एक्ट्रेस तमन्ना पहली बार एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। पहलवान से बाउंसर बनी तमन्ना ट्रेलर में हरियाणवी में खूब कॉमेडी पंच मारती हुई नजर आ रही हैं।

तमन्ना भाटिया की अब तक जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें एक्ट्रेस का फैमिनन ब्यूटी का लुक ही नजर आया है। लेकिन ऐसा पहली बार है जब तमन्ना बॉडी बिल्डर के लुक में अखाड़े में दो-दो हाथ करती नजर आ रही हैं।

ब्यूटी क्वीन से बॉडी बिल्डर के लुक में उनको देखना थोड़ा अजीब भी लग रहा है। ट्रेलर में उन्हें हरियाणवी एक्सेंट में डायलॉग्स बोलते हुए देखा जा सकता है। 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर देखने के बाद साफ हो चुका है कि इसमें कॉमेडी का तड़का खूब लगाया गया है.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news