
उर्फी जावेद आजकल बड़े डिजाइनर के लिए फोटोशूट से लेकर फैशन इवेंट्स तक में बीजी हैं। पहले वह इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पर दिखीं। फिर उर्फी ने मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में उन्होंने तहलका मचा दिया था। अब फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की पार्टी में उर्फी ने चर्चा बटोरी। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे और उन्होंने उर्फी के साथ भी पोज दिए।
अर्जुन ने उर्फी संग दिए पोज
इस वीडियो में अर्जुन कपूर उर्फी के साथ काफी फ्रेंडली दिख रहे हैं। पैपराजी ने अपने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें उर्फी से बातचीत करते भी दिख रहे हैं और कैमरे के सामने साथ मिलकर पोज भी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर लोग काफी कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।
उर्फी इस वीडियो में काफी नर्वस दिख रही हैं
वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है की उर्फी काफी नर्वस दिख रही हैं और पैपराजियों के कहने पर वह अर्जुन के साथ खड़ी होकर पोज देती हैं। और अर्जुन भी उनके साथ काफी हम्बल दिख रहे हैं। इसके बाद पपाराजी अर्जुन से सोलो फोटोज की डिमांड करते हैं।
कुछ ऐसा था उर्फी का लुक
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने सिल्वर कलर के ब्रालेट के साथ मैचिंग हाई-थाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी। बालों को उन्होंने स्लीक लुक दिया और माथे पर जिग जैग शेप में लाइन्स बना रखी थी। अपने इस पूरे लुक के साथ उन्होंने सिल्वर कलर की हाई हील्स सैंडल कैरी किए थे।
गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च पर पहुंचे सिलेब्रिटीज
बता दें कि यह वीडियो गौरव गुप्ता फैशन स्टोर लॉन्च के मौके का है, जहां अर्जुन कपूर से लेकर मंदिरा बेदी, उर्फी जावेद और इनके अलावा कई और सिलेब्रिटीज पहुंचे थे।
Keep up with what Is Happening!