
मशहूर रैपर कूलियो का निधन हो गया है। वह 59 साल के थे। लॉस एंजेलिस में उन्होंने अंतिम सांस ली। अपने करियर में उन्होंने कई हिट गाने दिए। 'गैंग्सटा पैराडाइज' की वजह से उन्हें काफी शोहरत हासिल हुई। फिलहाल उनके मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। उनके मैनेजर और दोस्त रहे जारेज पोसी ने उनके निधन की पुष्टि की है। एक न्यूज वेबसाइट को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कूलिया 28 सितंबर को उनके एक दोस्त के घर के बाथरूम में बेसुध पाए गए थे।
बता दें कि कूलियो ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। हालांकि 15 साल के इंतजार के बाद साल 1995 में उन्हें गैगस्टा पैराडाइज से लोकप्रियता हासिल हुई। यह गाना फिल्म डेंजरस माइंड का था। इस शानदार साउंडट्रैक की वजह से उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
सिंगिंग के करियर में उन्होंने कई यादगार गाने दिए। अव! हियर इट गोज, माई सोल, केनान एंड केल जैसे गानों की वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। रैपर के अलावा वह एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। बतौर एक्टर उन्होंने 'मार्टिन' से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद 'स्पिन ऑफ', 'बैटमैन एंड रॉबिन', 'मिडनाइट मास' जैसे कई शो में नजर आ चुके हैं।
Keep up with what Is Happening!