पापा डेविड धवन के लिए Varun Dhawan ने अपने हाथों से बनाया स्पेशल हलवा, खाते ही दिया ऐसा रिव्यू

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन ने महाशिवरात्रि के मौके पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया। वरुण ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डेविड हलवा चखकर बता रहे हैं कि वह कैसा बना है।
पापा डेविड धवन के लिए Varun Dhawan ने अपने हाथों से बनाया स्पेशल हलवा, खाते ही दिया ऐसा रिव्यू

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपने दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी जबरदस्त कुकिंग स्किल्स के लिए भी मशहूर हैं। वरुण धवन ने हाल ही अपने पापा डेविड धवन के लिए कुछ स्पेशल बनाने की प्लानिंग की और किचन में घुस गए। उन्होंने बेहद प्यार और मेहनत से सूजी का हलवा बनाया और पापा को खिलाया।

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन ने महाशिवरात्रि के मौके पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया। वरुण ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डेविड हलवा चखकर बता रहे हैं कि वह कैसा बना है। वीडियो में एक्टर कहते हैं, 'पापा, यह हलवा कैसा है जो मैंने महाशिवरात्रि पर बनाया है।' इस पर जवाब मिला, ‘मुझे लगता है यह शानदार है और मैंने पहली बार इतना अच्छा हलवा खाया है, जिसमें मेरे लिए बहुत कम चीनी है। मुझे लगता है मैं एक और कटोरी ले सकता हूं।'

वरुण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पापा ने मेरे हलवे का रिव्यू किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में डेविड धवन की क्यूटनेस तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपके पापा बहुत क्यूट हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमें भी आपके हाथ का बना हलवा टेस्ट करना है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अपने पापा के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत खास मौका होता है।'

बता दें कि डेविड धवन डायबीटीक हैं। कुछ समय पहले उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, वरुण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 2022 में 'भेड़िया' में नजर आए थे। जल्द ही वह फिल्म 'बवाल' में अहम किरदार निभाएंगे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news