24 जनवरी को गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे लेंगे वरुण धवन, यह है पूरा वेडिंग प्लान
खबर है कि वरुण अपनी दोस्त और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। धवन के पारिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी है।
बता दें, वरुण धवन और नताशा दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और लंबे समय से दोस्त हैं। पिछले कुछ समय से दोनों की शादी के खबरें आ रही हैं, हालांकि, उसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई थी।
वहीं, वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को लेकर सूत्र ने कहा, "अलीबाग में परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में 24 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी। शादी से पूर्व के समारोह 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगे."
उन्होंने बताया कि शादी मई 2020 में होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 2021 तक के लिए टाल दिया गया।
बता दें, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की 'कुली नंबर 1 (Coolie No. 1)' रिलीज हुई है।
Keep up with what Is Happening!