Bhediya Teaser: वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'भेड़िया' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के इस टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।
Bhediya Teaser: वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'भेड़िया' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया इन दिनों चर्चा में है। शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया और साथ ही इसके ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा की।

मेकर्स ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-'तारीख नोट कर लें। भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्तूबर 2022 को धूम मचाने आ रहा है।'

टीजर में भेड़िया की कहानी एक डरावनी आवाज में रैप करके बताई गई है कि कैसे भेड़िया अपने पापी पेट के लिए इंसानों को अपना भोजन बना लेता है। टीजर में अभिनेता का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

टीजर की शुरुआत घने जंगलों के साथ होती है, जिसमें एक खूंखार भेड़िए को भी दिखाया जाता है। इसके बाद काफी डरावना मंजर भी देखने को मिल रहा है, जिसे देख सभी के रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

फिल्म के इस टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं, जबकि दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल 25 नवंबर को रिलीज होगी।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news