
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक 'नुक्कड़' में 'खोपड़ी' का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर समीर खख्खर (Sameer Khakhar) अब इस दुनिया में नहीं रहे. अभिनेता ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा (Sameer Khakkar Passes Away) कह दिया है.
बताया जा रहा है कि समीर खख्खर पिछले काफी समय से सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे. मंगलवार दोपहर उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके चलते एक्टर को आनन फानन में बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में समीर जिंदगी से जंग हार गए.
गौरतलब है कि समीर खख्खर ने कई छोटे-छोटे किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. 90 के दशक में दिग्गज एक्टर फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा रहे हैं. समीर 'पुष्पक', 'शहंशाह', 'रखवाला', 'दिलवाले', 'राजा बाबू' जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. हालांकि, फिर बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली.
साल 1996 में समीर खख्खर भारत छोड़ अमेरिका जाकर रहने लगे. बताया जाता है कि समीर ने अमेरिका जाकर एक्टिंग से अलग जावा कोडर के रूप में नौकरी की थी. हालांकि, साल 2008 में उनकी ये नौकरी भी छूट गई.
अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए एक्टर ने बताया था कि अमेरिका से लौटने के बाद वो अपने दोस्तों से काम मांगा करते थे. बाद में उन्होंने कुछ टीवी शोज में काम किया. इनमें 'अदालत', 'संजीवनी' जैसे शोज शामिल हैं. 'संजीवनी' में एक्टर के किरदार गुड्डू माथुर को खूब पसंद किया गया था. वहीं, अब उनके यूं चले जाने से फैंस की आंखें नम है.
Keep up with what Is Happening!