Video: विक्की कौशल को जगाने के लिए भूत बनीं कटरीना कैफ, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

दरअसल कटरना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फोन भूत को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, और अब इसी को लेकर उन्होंने विक्की कौशल संग एक मजाकिया वीडियो क्लिप शेयर किया है।
Video: विक्की कौशल को जगाने के लिए भूत बनीं कटरीना कैफ, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के लवली कपल्स में से एक हैं और अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर अपने खास लम्हों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। अब कटरीना ने एक बेडरूम वीडियो साझा किया है। जिसमें वह विक्की कौशल को भूत बनकर जगा रही हैं। साझा किए गए इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

दरअसल कटरना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फोन भूत को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, और अब इसी को लेकर उन्होंने विक्की कौशल संग एक मजाकिया वीडियो क्लिप शेयर किया है। वीडियो में विक्की कौशल को सोते हुए देखा जा सकता है, वहीं बैकग्राउंड में कटरीना की आवाज आ रही, मैं एक भूत हूं, मैं एक भूत हूं। इस पर विक्की कौशल एक बार आंख खोलकर देखते हैं और फिर से मुंह को ढंककर सो जाते हैं। वीडियो के साथ कटरीना ने कैप्शन में लिखा- 'बीवी का लविंग वेकअप कॉल'।

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के साथ ही सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। श्वेता बच्चन, ईशा गुप्ता और सिद्धांत चतुर्वेदी ने हंसी वाली इमोजी ड्रॉप की। वहीं एक यूजर ने लिखा- "ये क्या बिहेवियर है भूत का"। दूसरे ने लिखा-'विक्की सोच रहे होंगे...इतना प्यारा भूत'। इसी तरह से अन्य यूजर्स भी हंसी वाली इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

बात करें फिल्म 'फोन भूत' को तो कटरीना कैफ के अलावा इसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जो 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news