VIDEO: सोनू सूद ने किया ट्रेन में सफर, कभी प्लेटफॉर्म के बेंच पर सोते तो कभी नल से पानी पीते दिखे

VIDEO: सोनू सूद ने किया ट्रेन में सफर, कभी प्लेटफॉर्म के बेंच पर सोते तो कभी नल से पानी पीते दिखे

सोनू निजी जिंदगी में बेहद सिंपल हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर वह मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने स्टेशन की जिंदगी दिखाई है।

कोरोना काल के बाद सोनू सूद का दर्जा अब केवल सेलिब्रिटी का नहीं रह गया है। जिन लोगों तक उनकी मदद पहुंची है वह उन्हें भगवान से कम नहीं मानते हैं।

सोनू निजी जिंदगी में बेहद सिंपल हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर वह मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने स्टेशन की जिंदगी दिखाई है।

संघर्ष के दिनों में उन्होंने ट्रेन से बहुत सफर किया है। सोनू कहते हैं कि यहां की जिंदगी जैसी होती है वैसी कहीं की नहीं है। इस दौरान कभी वो प्लेटफॉर्म के बेंच पर सोते हैं तो कभी नल से पानी पीते हैं।

सेलेब्स और उनके नखरों के बारे में तो कई बार खबरें आती हैं। सोनू सूद अभी भी जमीन से कितने जुड़े हुए हैं उनके वीडियो में इसकी झलक मिलती है।

सोनू एक बेंच पर लेटे होते हैं, जब कैमरा उनके पास आता है तो कहते हैं, ‘यहां भी डिस्टर्ब कर रहे हो। स्टेशन पर भी कोई चैन से लेटने नहीं देता है। पर एक बात सच्च्ची बताऊं क्या, जो स्टेशन की जिंदगी है, हम लोग इस वक्त बोईसर में खड़े हैं, रात के 10 बजने वाले हैं, शूटिंग पैकअप किया, जो जिंदगी यहां की है वो कहीं की नहीं है। तो चलिए ट्रेन का सफर करते हैं।‘

इसके बाद सोनू ट्रेन में चढ़ जाते हैं। वह ट्रेन से सफर करते दिखते हैं। वीडियो में आगे सोनू स्टेशन पर लगे नल से पानी पीते हैं। वह कहते हैं, ‘ये जो पानी है ना, दुनिया का कोई बिसलरी का बॉटल, मिनरल वॉटर मुकाबला नहीं कर सकता। एकदम सुपर हेल्दी।‘

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news