
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का धमाकेदार टीजर पहले से ही चर्चा में है, वहीं अब फिल्म का पहला गाना ‘नयो लगा’ रिलीज हो गया है.
इस गाने में पूजा हेगड़े के साथ भाई जान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ सलमान खान का रोमांटिक अंदाज सबका खूब ध्यान खींच रहा है.
‘नयो लगड़’ का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है, जबकि कमाल खान और पलक मुच्छल ने गाने को अपनी आवाज दी है।
पहली बार पूजा हेगड़ा और सलमान खान की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर नजर आएगी. इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए हर कोई बेहद उत्साहित है, वहीं इस गाने में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी काबिलेतारीफ है.
लंबे समय बाद सलमान खान फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। साल 2021 में वह फिल्म ‘एंटीम’ में नजर आए।
Keep up with what Is Happening!