'1400-1500 के हो गए हैं पॉपकॉर्न', Shehnaaz Gill ने इस अंदाज में Suniel Shetty की ली चुटकी, मिला मजेदार जवाब

'1400-1500 के हो गए हैं पॉपकॉर्न', Shehnaaz Gill ने इस अंदाज में Suniel Shetty की ली चुटकी, मिला मजेदार जवाब

वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी नजर आए हैं। दोनों ही कलाकार उस दौरान सिनेमाघरों में मिलने वाले पॉपकॉर्न की बढ़ती कीमत को लेकर मजेदार ढंग से बात कर रहे हैं।

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह इन दिनों अपने टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के शो पर अक्सर सेलिब्रिटी शिरकत करते रहते हैं। इससे पहले भी उनके शो पर शाहिद कपूर, विक्की कौशल, भुवन बाम जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं।

वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी नजर आए हैं। दोनों ही कलाकार उस दौरान सिनेमाघरों में मिलने वाले पॉपकॉर्न की बढ़ती कीमत को लेकर मजेदार ढंग से बात कर रहे हैं।

पॉपकॉर्न को लेकर शहनाज ने सुनील से पूछा सवाल
हाल ही में आने वाले एपिसोड के रिलीज हुए प्रोमो में शहनाज और सुनील एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो के दौरान शहनाज सुनील से कहती हैं-मेरी बात सुनो, आज कल जब मैं थिएटर जाती हूं, फिल्म देखती हूं, तो पॉपकॉर्न 1400-1500 के हो गए हैं। इसपर सुनील जवाब देते हैं कि हां मुझे पता है।

पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं सुनील
एक्ट्रेस सुनील से आगे कहती हैं कि - इतने महंगे क्यों? सुनील इसपर जवाब देते हैं कि अरे मैं थोड़ी ना बेच रहा हूं। मेरा कोई लेना देना नहीं है इससे। मेरी कंपनी का नाम है पॉप कॉर्न। आपको बता दें कि पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट सुनील शेट्टी का प्रोडक्शन हाउस है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है-क्या है ना, जरूरी सवाल भी पूछना चाहिए।

गुरु रंधावा ने भी किया मजेदार कमेंट
देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के प्रोमो वीडियो पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी कमेंट किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा शहनाज बस करो इतना हंसी मजाक, हाहाहा। वहीं, यूजर्स भी इस वीडियो पर लगातार कमेंट करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा-बात को एकदम सही है, इसलिए मैं बॉलीवुड फिल्म देखने के लिए थिएटर नहीं जाती, इतनी मेहत पॉप कॉर्न कौन खाए और घर से लाने नहीं देते है। 

इस फिल्म में नजर आएंगी शहनाज
आपको बता दें कि शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news