Maharana Web Series: 'महाराणा' में गुरमीत चौधरी निभाएंगे महाराणा प्रताप का किरदार, सामने आया अभिनेता का फर्स्ट लुक

इस नई सीरीज में महाराणा प्रताप के धार्मिक अनुष्ठानों पर काफी जोर दिया जाता दिख रहा है। सीरीज के मुताबिक महाराणा प्रताप भगवान शिव के अनन्य भक्त थे और एकमात्र ऐसे योद्धा रहे, जिनकी लचीलता और सैन्य शक्ति ने उन्हें समूचे भारत का एक लोक नायक बना दिया।
Maharana Web Series: 'महाराणा' में गुरमीत चौधरी निभाएंगे महाराणा प्रताप का किरदार, सामने आया अभिनेता का फर्स्ट लुक

इतिहास के शूरवीरों की जिंदगी के अनदेखे पन्ने और अनसुनी कहानियां शुरू से शोध का विषय रही हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार इसी कड़ी में राजपूताना की शान रहे महाराणा प्रताप की शख्सियत के कुछ रोचक पन्नों पर एक नई सीरीज बनाने जा रहा है। सीरीज का नाम है ‘महाराणा’ और इसका पहला पोस्टर बुधवार को जारी किया गया जिसमें गुरमीत चौधरी एक शिवलिंग के सामने पूजा करते दिख रहे हैं।

इस नई सीरीज में महाराणा प्रताप के धार्मिक अनुष्ठानों पर काफी जोर दिया जाता दिख रहा है। सीरीज के मुताबिक महाराणा प्रताप भगवान शिव के अनन्य भक्त थे और एकमात्र ऐसे योद्धा रहे, जिनकी लचीलता और सैन्य शक्ति ने उन्हें समूचे भारत का एक लोक नायक बना दिया। पीरियड ड्रामा के महारथी नितिन चंद्रकांत देसाई की बनाई सीरीज की रिलीज की तारीख तो ओटीटी ने नहीं बताई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसका काम तेजी से जारी है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

पीरियड ड्रामा सीरीज ‘महाराणा’ में गुरमीत चौधरी शूरवीर महाराणा प्रताप का किरदार निभाते नजर आएंगे और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋद्धिमा पंडित  महारानी अजबदे की भूमिका को पर्दे पर साकार करेंगी। इनके अलावा अश्विनी भावे, सुरेन्द्र पाल, दानिश भट, पृथ्वी हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्के, समीर धर्माधिकारी जैसे मशहूर कलाकार अन्य प्रमुख किरदारों को निभाएंगे।

गुरमीत चौधरी ने इस साझेदारी के बारे में बताते हुये कहा, ‘’एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना सम्मान की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिये जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनकी जिंदगी के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला। महाराणा प्रताप जैसे एक दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है। मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार एवं नितिन देसाई का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर दिया।”

वहीं ऋद्धिमा पंडित कहती हैं, ‘’महाराणा जैसी एक स्क्रिप्ट और विजन का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। महारानी अजबदे के दमदार किरदार को निभाना वास्तव में अपने-आप में एक चुनौती है। हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों जैसे कि नितिन देसाई के साथ इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना और एक सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार के लिये काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।”

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news