
बिहार के पटना स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेउर से कैदियों को भागलपुर जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज की गई है। इसी क्रम में रविवार को भी 23 कैदियों को बेऊर से भागलपुर केंद्रीय कारा (जेल) भेजा गया।
कारा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जेल में शांति, सुरक्षा और विधि व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है। इससे पहले भी 20 कैदियों को भागलपुर भेजा गया था।
कारा मुख्यालय के निर्देश पर बेउर जेल में वर्षों से रह रहे 60 से अधिक कैदियों की सूची भेजकर उनका स्थानांतरण दूसरे जेलों में करने को कहा गया था।
भागलपुर भेजे गए कैदियों में सुबोध राय, संजीत राय, विजय सिंह, अजय चौधरी, विनय कुमार, सुरेश सिंह, अखिलेश राय, साकेत कुमार उर्फ पिंटू राजेश चौधरी और अन्य शामिल हैं।
Keep up with what Is Happening!