Bird Flu: दिल्ली में बर्ड फ्लू की आशंका, मयूर विहार के सेंट्रल पार्क में मृत मिले 100 से अधिक कौवे
देश के कुछ राज्यों से आ रही बर्ड फ्लू की खबरों के बीच दिल्ली के मयूर विहार स्थित सेंट्रल पार्क में 100 से अधिक कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है।
पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी ने बड़ी संख्या में कौवों के मरने की बात कही है। टिंकू के अनुसार बताया गया कि दिल्ली सरकार के डॉक्टरों की दो टीम मुआयना करने पहुंची थी।
वहीं, रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (RWA) ने प्रशासन पर मामले को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पिछले तीन दिनों से कौवों की मौत हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मामला मयूर विहार फेज-3 में वार्ड नंबर 6 का बताया गया है। इसमें रोजाना 40-45 कौवे के मरने की बात कही गई है।
इस वीडियो में दो कर्मचारी मरे हुए कौवों को उठाकर एक जगह एकत्रित करते दिख रहे हैं। वहीं, केयरटेकर टिंकू चौधरी ने आशंका जताई है कि कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई है। चौधरी के अनुसार पार्क में कुछ और कौवों की हालत खराब है।
अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू या एविएन इन्फ्लुएंजा (Bird Flu or Avian Influenza) की पुष्टि हो चुकी है।
हालांकि, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। केंद्र ने बुधवार को इन चार राज्यों के 12 जगहों पर एविएन इन्फ्लुएंजा के 12 हॉटस्पॉट्स मिले हैं।
केरल में बड़ी संख्या में पक्षियों के एच-5 एन-8 वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया गया है। यह वायरस अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में मिला है।
Keep up with what Is Happening!