
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल का आज उनकी जयंती पर स्मरण किया है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि वे अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल को कोटि कोटि नमन करते हैं। उन्होंने मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए एक एक सांस समर्पित कर दी। देश महान सेनानी का सदैव ऋणी रहेगा।
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी श्री बिस्मिल का उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
Keep up with what Is Happening!