मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराईं बसें
उत्तर भारत के लगभग सभी राज्य इस समय घने कोहरे की भीषण चपेट में हैं। घने कोहरे के चलते सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला यूपी के मथुरा का है, जहां गुरुवार सुबह बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण एक बस दूसरी गाड़ी से टकरा गई।
इस हादसे में अब तक जहां एक की मौत हो गई है, वहीं 12 लोग घायल हो गए। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस नोएडा से आगरा जा रही थी।
इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सिविल थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे सैफई मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 70 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि ये बस मथुरा से सोनभद्र जा रही थी।
Keep up with what Is Happening!