उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेशवासियों के मंगलमय, रोगमुक्त व स्वस्थ्य जीवन की कामना है। नववर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो।
उन्होंने अपील की है कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए नववर्ष का आनंद लें।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि, नव वर्ष 2021 की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह वर्ष मानवता के लिए आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो। आइए, नवल वर्ष में हम सभी समर्थ, आत्मनिर्भर एवं समावेशी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हों।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा कि संपूर्ण विश्व, देश एवं अपने उत्तर प्रदेश को नव वर्ष की मंगलकारी शुभकामनाएं एवं सबके सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्य की हार्दिक कामनाएँ!
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लिखा कि देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को नए वर्ष सन 2021 की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाओं के साथ-साथ, इंसानी लगन, मेहनत व कर्म पर भरोसा रखने के बावजूद, कुदरत से कामना कि नया वर्ष वैसा कतई न बीते जैसा कि कोरोना विपदा आदि के कारण अति-संकटों वाला गुजरा है।
Keep up with what Is Happening!