
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने छह कांवड़ियों को कुचल दिया था. जिसमें छह कांवरियों की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर योगी सरकार एक्शन में हैं और अब बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास वैद्य को हटा दिया है और उनकी जगह पर डीके पांडे को जिले का नया एसपी नियुक्त किया है. इस मामले में विकास वैद्य पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. क्योंकि कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों के पुलिस और प्रशासन के अफसरों को अलर्ट रहने को कहा था.
राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य का तबादला कर दिया है उन्हें मिर्जापुर के 39वींवाहिनी पीएसी के कमांडेंट के पद पर भेजा है. जबकि देवेश कुमार पांडेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. देवेश कुमार पांडेय वर्तमान में 39वींवाहिनी पीएसी मिर्जापुर के कमांडर के पद पर तैनात थे और अब वह हाथरस के कप्तान बनाए गए हैं.शासन की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने तबादला आदेश जारी किया है और देवेश कुमार पांडेय दोनों को तुरंत कार्यभार संभालने को कहा गया है.
Keep up with what Is Happening!