
यूपी के अम्बेडकर नगर में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आने से हड़कंप मच गया। यहां एक घर में रहस्यमयी तरीके से एक मटके के भीतर से सैकड़ों सांप मिलने से गांव वाले हैरान हैं।
मटके के भीतर मिले सभी सांप काले हैं और नाग प्रजाति के बताये जा रहे हैं। ये मटका पिछले काफी दिनों से घर के भीतर रखा हुआ था।
अचानक इस मटके के भीतर गृहस्वामी ने सांपों का जखीरा देखा तो वो हैरान रह गया। मटके के भीतर सैकड़ों सांप होने की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी।
यह पूरा मामला अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील क्षेत्र के मदुआना गांव का है। देखते ही देखते पूरा गांव सांपों के मटके वाले इस ग्रामीण के घर इकट्ठा हो गया।
कई लोग घर में मिट्टी के बर्तन के भीतर सैकड़ों सांप निकलने की घटना को दैवीय चर्चा से भी जोड़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की खबर वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे इन सांपों के जखीरे को रेस्क्यू कराया।
Keep up with what Is Happening!