
राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मां की मौत के बाद कई दिनों तक बेटी उसकी लाश के साथ रहती रही। लाश की बदबू पड़ोसियों तक पहुंची, पुलिस को सूचना दी गई, तब जाकर लाश निकाली गई। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं उसकी 30 साल की बेटी को करीबी रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है। घटना इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मयूर रेजीडेंसी की है। जहां HAL से रिटायर्ड इंजीनियर सुनीता दीक्षित अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थीं। करीब 10 साल पहले पति से तलाक होने के बाद से मां बेटी मयूर रेजीडेंसी के मकान नंबर 26 में रह रही थीं।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर इंदिरा नगर पुलिस को स्थानीय लोगों ने मकान से बदबू आने की सूचना दी। कई दिनों से मां-बेटी पड़ोसियों को दिखाई भी नहीं पड़ रहे थे लिहाजा अनहोनी की आशंका में पुलिस बुलाई गई।
बेटी है मानसिक रूप से बीमार
पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान से बदबू आ रही थी। बेटी अंकिता दूसरे कमरे में थी। खिड़की से देखा गया तो कमरे के अंदर सुनीता दीक्षित की कई दिन पुरानी लाश पड़ी हुई थी, दरवाजा अंदर से बंद था, ऐसे में पुलिस को दरवाजा तोड़कर लाश निकालनी पड़ी। फिलहाल शुरुआती पड़ताल में 30 वर्षीय बेटी अंकिता मानसिक तौर पर बीमार लगी, पूछताछ के बाद करीबी रिश्तेदारों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बेटी अंकिता को उसके मामा के सुपुर्द कर दिया गया है। मां की मौत कैसे हुई और बेटी मौत को क्यों छुपाती रही? लाश क्यों नहीं दी? पुलिस अब इन सभी पहलुओं की जांच करने में जुट गई है, इसी वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में इंस्पेक्टर इंदिरा नगर का कहना है बेटी के अनुसार मां लंबे समय से बीमार चल रही थी।
डीसीपी नॉर्थ एस चिनप्पा इस मामले पर क्या कहा?
वहीं डीसीपी नॉर्थ एस चिनप्पा ने बताया कि थाना इंदिरानगर क्षेत्र में मयूर रेजीडेंसी में एक बंद कमरे में महिला मिला, सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की चार दिन पहले मृत्यु दर्शाया गया है और बिसरी रिजर्व रखा गया है। इस संबंध में हमारे विवेचक द्वारा एक्सपर्ट से राय लिया जा रहा है और बहुत गहराई से छानबीन हो रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Keep up with what Is Happening!