लखनऊ: Lulu Mall ने बढ़ाई अंसल निवासियों की परेशानी, बिजली और पानी के बाद ट्रैफिक की अव्यवस्था बनी मुसीबत
जबसे लूलू माल खुला है, सभी अंसल सुशांत गोल्फ़ सिटी के निवासी काफ़ी ज़्यादा परेशान हैं । एक तरफ़ तो पर्याप्त लोड ना होने के कारण दिन में दस बार बिजली जाती है, पानी की समस्या ज़बरदस्त है और अब सबसे ज़्यादा जाम की समस्या कॉलोनी के अंदर आने और बाहर जाने के लिए हो गयी है।
माल का पिछला हिस्सा पार्किंग और अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है और कॉलोनी के मुख्य द्वार पर खाने के ठेले और पार्किंग की जगह बन गयी। बिल्डर कुछ करने को राज़ी नहीं है । सारी ग्रीन बेल्ट में भी गदंगी का अम्बार लगा है।
पैसा यहाँ निवासियों ने अपनी सुविधाओं के लिए दिया था। मगर बिल्डर ने सब कुछ प्राइवेट कॉम्प्लेक्स और लूलू को दे दिया और समुचित व्यवस्था निवासियों के लिए नहीं की है ।
प्राधिकरण भी ढुलमुल रवैया अपनाए है। कॉलोनी से निकलने और अंदर जाने का कोई भी चौड़ा रास्ता नहीं है। लिहाज़ा बच्चे तक हज़रतगंज के स्कूल 2 घंटे में पहुँच रहे हैं और ट्रैफ़िक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
टाउन प्लानिंग वालों को सोचना चाहिए था कि अगर फ्लिपकार्ट बेस्ट प्राइस, लूलू और कुछ 6-7 और बड़े कॉम्प्लेक्स आ रहे हैं तो लोग चलेंगे कैसे ? बिना किसी चौड़ी सड़क और सही कनेक्टिविटी के ! मगर सोचता कौन है ?
सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिव्रत्त होने के बाद यहाँ आशियाना बसाया था कि यहाँ हरियाली और शांति रहेगी, वो और उनके परिवार आज इस दुर्व्यवस्था से बड़े निराश हैं।
RWA के वरिष्ठ सदस्यों अखिलेश सिंह, सुशील सिंह और डॉक्टर शुभम ने सुशांत गोल्फ़ सिटी थाने में आज लिखित ज्ञापन भी दिया है। जिसपर सभी निवासी पुलिस से कार्यवाही की उम्मीद कर रहे हैं ।
Keep up with what Is Happening!