
देश में कोरोना (COVID-19) के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है. देश में चौथी लहर आ सकती है. जिसकों लेकर लोग डरे हुए हैं. क्योंकि दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं।
कोरोना के मामले यूपी में भी बढ़ने शुरू गए हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही राज्य के कई जिलों में एक बार फिर मास्क (Mask) अनिवार्य कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर आदेश जारी किया है कि गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगा।
Keep up with what Is Happening!