BSP कार्यकर्ताओं से मायावती का आग्रह, 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाएं मेरा जन्मदिन
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 65वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते जन्मदिन को सादगी ढंग से मनाने का एलान किया गया है।
बसपा मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन के आयोजन को लेकर गुरुवार को दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि, 15 जनवरी सन 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाएं तो बेहतर।
उन्होंने आगे कहा कि जन्मदिन पर स्वलिखित पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 व इसका अंग्रेजी संस्करण वेबसाइट पर जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
Keep up with what Is Happening!