आज से गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, 50 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। सीएम योगी आज राजधानी में कोविड की बैठक के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। नये साल पर इस दौरे के दौरान वे गोरखपुर में 50 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम योगी 3 जनवरी को लखनऊ वापस आएंगे।
कलेक्ट्रेट परिसर गोरखपुर में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। फिर तहसील कैंपियरगंज के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर क्लब में सदर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करते हुए विकास के कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी दौरान सीएम योगी सहजनवां तहसील और बांसगांव तहसील परिसर में बनने वाले अधिवक्ता चैंबरों का भी शिलान्यास करेंगे।
Keep up with what Is Happening!