उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजट आगामी 22 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेश विधानमंडल का सत्र आगामी 18 फरवरी को शुरू होगा और 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
विधानसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सदन की बैठकें आगामी 10 मार्च तक होंगी। बृहस्पतिवार 18 फरवरी को विधानमंडल सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी।
दुबे ने बताया कि इस सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, उत्तर प्रदेश पेंशन हेतु सरकारी सेवा एवं विधि मान्यकरण अध्यादेश, उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन अध्यादेश और उत्तर नगरीय परिसर किराएदारी विनियमन अध्यादेश समेत कुल सात अध्यादेश भी सदन में पेश किए जाएंगे।
Keep up with what Is Happening!